आ गई होली, बसरेंगे लठ, लड्डू और रंग

PICS: लो आ गया होली का त्यौहार, बरसाना में होगी लठमार, लड्डू और रंगों की बौछार

जिलाधिकारी विशाल चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि होली के अवसर पर ब्रज में आने वाले पर्यटकों की सुविधार्थ सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, साफ-सफाई, यातायात, पेयजल, बिजली, पार्किंग आदि तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. अन्य कार्य भी अंतिम चरण में हैं. इससे पूर्व वसंत पंचमी के दिन मंदिरों में होली का डांढ़ा गाड़े जाने के बाद से ही ठाकुरजी पर छींटा मारे जाने के बाद प्रसाद स्वरूप भक्तों पर गुलाल बरसाया जाने लगता है. साथ ही सभी मंदिरों में धमार गायन (होली के शास्त्रीय पद) प्रारंभ हो जाता है जिसे समाज गायन भी कहा जाता है.

 
 
Don't Miss