जानें, चक्रवातों के नामकरण की दिलचस्प कहानी

पाकिस्तान ने दिया है ‘वरदा’ नाम, दिलचस्प है चक्रवातों के नामकरण की कहानी

उन्होंने कहा कि हिन्द महासगर क्षेत्र में यह व्यवस्था साल 2004 में शुरू हुई जब भारत की पहल पर आठ तटीय देशों ने इस बारे में समझौता किया. इन देशों में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, ओमान और थाईलैंड शामिल हैं. त्यागी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, इन आठों देशों की ओर से अपनी अपनी पसंद के अनुरूप नाम सुझाये गए हैं.

 
 
Don't Miss