गिनीज बुक में पहुंची खिचड़ी

 गिनीज बुक तक पहुंची खिचड़ी के तड़के की महक

भारत के संपूर्ण आहार और खाद्य ब्रांड के तौर पर शनिवार को दिल्ली में 918 किलोग्राम खिचड़ी तैयार की गई. इसे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में स्थान दिया गया है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित विश्व खाद्य सम्मेलन 2017 एवं प्रदर्शनी में ग्रेट इंडिया फूड स्ट्रीट के ब्रांड एंबेस्डर और जाने माने खानसामा संजीव कपूर और उनकी टीम ने इस खिचड़ी को तैयार किया. चावल, दाल, ज्वार, रागी सहित कई तरह के अनाज वाली, तमाम विटामिन युक्त, पोषक खिचड़ी को भारत के खाद्य ब्रांड के तौर पर पेश किया गया. इस अवसर पर 'गिन्नीज बुक आफ वर्ल्ड्स' के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. मास्टरशेफ कपूर और अक्षयपात्र एनजीओ ने बनाने की तैयारियों की रात भर निगरानी की. योगगुरू रामदेव ने इसमें तड़का लगाया.

 
 
Don't Miss