चारधाम यात्रा: केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले

चारधाम यात्रा शुरू: केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले

उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से तीन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सोमवार को छह माह के अंतराल के बाद श्रद्धालुओं के लिये दोबारा खुल गए. इसी के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा आरंभ हो गयी. केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के दौरान राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल भी मौजूद रहे. श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी वीडी सिंह ने बताया कि रूद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फीट से अधिक की उंचाई पर स्थित केदारनाथ मन्दिर के कपाट सुबह सात बजे पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये. उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम के बीच केदारनाथ मन्दिर के कपाट खोले जाने की प्रक्रिया मन्दिर के पुजारी और वेदपाठियों ने राज्यपाल के अलावा धर्माधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की.

 
 
Don't Miss