कर्नाटक में कंबाला को लेकर प्रदर्शन बढ़ा

कर्नाटक में कंबाला को लेकर प्रदर्शन बढ़ा, अधिनियम में संशोधन करेगी राज्य सरकार

कर्नाटक में पारंपरिक खेल भैंसा दौड़ कंबाला से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. इस बीच कर्नाटक की कैबिनेट ने शनिवार को पशु पर निर्दयता विरोधी कानून में संशोधन का फैसला किया ताकि इस पारंपरिक खेल को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो सके. राज्य के कानून और संसदीय कार्य मंत्री टी बी जयचंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैबिनेट ने छह फरवरी से 10 फरवरी तक प्रस्तावित विधानसभा के सत्र में मसौदा विधेयक पेश करने का फैसला किया है. इसमें कंबाला और बैलगाड़ी की दौड़ की अनुमति दी जाएगी.’’ बैलगाड़ी की दौड़ उत्तरी कर्नाटक और कंबाला उडुपी और दक्षिणी कर्नाटक का पारंपरिक खेल रहा है.

 
 
Don't Miss