राजनीति में उतरीं जयललिता की भतीजी दीपा

राजनीति में उतरीं जयललिता की भतीजी दीपा, पन्नीरसेल्वम गुट में हुईं शामिल

दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की सुप्रीमो जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने औपचारिक तौर पर राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के साथ काम करने को लेकर चल रही अटकलों को विराम देते हुए दीपा ने मंगलवार को कहा कि वह उनके साथ काम करेंगी. करीब एक सप्ताह पहले, इस्तीफे के लिए बाध्य किए जाने का दावा करने वाले पन्नीरसेल्वम मंगलवार को अपने खेमे के विधायकों और सांसदों के साथ मरीना स्थित जयललिता की समाधि गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ ही देर बाद दीपा भी वहां पहुंचीं और जयललिता को श्रद्धांजलि दी. दीपा ने संवाददाताओं को बताया ‘‘हम साथ काम करेंगे क्योंकि दोनों ही तमिलनाडु की जनता के लिए भविष्य में काम करने वाले अन्नाद्रमुक के दो हाथ होंगे. उन्होंने न्याय की मांग की है. मैंने भी यही किया है.’’

 
 
Don't Miss