रंग लाई प्रार्थना, अम्मा फिर बनेगी CM

रंग लाई प्रार्थना, जयललिता फिर बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री

शर्मीली किशोरी जया ने 1956 में सीवी श्रीधर निर्देशित ‘वेंनीरा अडई’ से सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान एक लोकप्रिय अभिनेत्री की बनाई. उन्होंने तब के जानमाने अभिनेता एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के साथ कई फिल्में कीं. करीब 30 फिल्में साथ करने के बाद उनका साथ राजनीति में भी दिखा.

 
 
Don't Miss