'आतंकवाद मानवता के लिये बहुत बड़ा खतरा'

परमाणु हथियार रखने वालों की तरह, आतंक को पनाह देने वालों को भी अलग थलग किया जाये: मोदी

श्री मोदी ने कहा कि उनकी जर्मन चांसलर से बहुत खुले मन से और गहरायी से बात हुई है तथा कल हनोवर में श्रीमती मर्केल ने भारत में जर्मनी की भागीदारी बढ़ाने के निमांण को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने आाश्वासन दिया है कि इसका जर्मनी के ईगल (बाज) द्वारा ठोस जवाब दिया जायेगा .

 
 
Don't Miss