'आतंकवाद मानवता के लिये बहुत बड़ा खतरा'

परमाणु हथियार रखने वालों की तरह, आतंक को पनाह देने वालों को भी अलग थलग किया जाये: मोदी

श्री मोदी ने सीमेंस की टेक्नीकल एकेडमी का भी दौरा किया और रेल परिचालन प्रणाली खासकर सिग्नलिंग व्यवस्था पर सहयोग मांगा. भारत ने रेलवे के नये ट्रेन सेट खरीदने की रेल बजट में घोषणा की है तथा इसके लिये जर्मन कंपनी बॉम्बार्डियर से भी बातचीत चल रही है.

 
 
Don't Miss