'आतंकवाद मानवता के लिये बहुत बड़ा खतरा'

परमाणु हथियार रखने वालों की तरह, आतंक को पनाह देने वालों को भी अलग थलग किया जाये: मोदी

दूसरी ओर भारत चाहता है कि यूरोपीय संघ उसे डाटा सुरक्षित देश का दर्जा दे. यूरोप भारत को अभी डटा के मामले में सुरक्षित देश की मान्यता नहीं देता जबकि ईयू के नियमों के तहत ऐसी मान्यता न रखने वाले देश के साथ आउट सोर्सिंग करने (व्यावसायिक कार्य करवाने वाली) कंपनियों को अपेक्षाकृत ज्यादा कड़े नियमों का अनुपालन करना होता है.

 
 
Don't Miss