कभी 'HMT' के लिए लगती थी लाइन

PICS: कभी लाइन लगाकर बिकती थीं hmt घड़ियां, अब बन जाएंगी इतिहास

क्यों बंद हुई कंपनी : कंपनी के समय के अनुरूप मॉडल न पेश कर पाने के कारण वह प्रतिस्पर्धा से बाहर होती चली गई. इससे उसका कारोबार घटता गया और खर्च बढ़ता गया, जिसके चलते इस कंपनी का घाटा उच्चस्तर पर पहुंच गया. इसके बाद सरकार ने इस कंपनी को बंद करने का फैसला किया.

 
 
Don't Miss