घाटी में भारी बर्फबारी, देश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूटा

कश्मीर में भारी बर्फबारी, देश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूटा

कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बर्फबारी के कारण देश के अन्य हिस्सों से इसका संपर्क टूटा रहा. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम में सुधार होने की बात कही थी. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहलगाम, गुलमर्ग और श्रीनगर में हुई भारी बर्फबारी ने साल 2006 और 1992 के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अधिकारी ने कहा, "हम शुक्रवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद कर रहे हैं." घाटी में बर्फबारी के चलते यातायात और उड़ानें प्रभावित हुई हैं. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक शुक्रवार अपराह्न श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग का निरीक्षण नहीं हो जाता तब तक वाहनों के आवागमन को अनुमति नहीं दी जा सकती.

 
 
Don't Miss