अर्धकुंभ: बसंत पंचमी पर लोगों ने लगाई डुबकी

PICS: बसंत पंचमी पर लोगों ने लगाई डुबकी, अर्ध कुंभ में भीड़ नहीं

सूत्रों के अनुसार करोड़ों रुपये व्यय करने के बाद भी मेले में चुस्त दुरूस्त व्यवस्थाओं का दावा करने वाला मेला अधिकारियों की सफाई व्यवस्था अभी से चरमरा गयी है. आठ फरवरी को सोमवती अमावस्या स्नान के बाद हर-की-पौड़ी सहित शहर के कई इलाकों में गन्दगी कूड़े व पॉलिथीन की भरमार होने से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की खुली अवेहलना देखी गयी है. सूत्रों के अनुसार नगर निगम के अधिकारी हरिद्वार को साफ सुथरा करने का दावा तो कर रहे हैं. परन्तु हालात इतने बद्तर हो गये हैं कि स्थानीय निवासियों का गन्दगी और बदबू से जीना दूभर हो गया है, जिसके कारण पौराणिक नगरी कनखल, ज्चालापुर, भीम गोडा व भोपत वाला में गन्दगी से लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

 
 
Don't Miss