देखिए, गुरुग्राम के 'महाजाम' की तस्वीरें

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर नवदीप विर्क पर गिरी महाजाम की गाज

हरियाणा के गुरुग्राम में लगे 24 घंटे से ज्यादा के भयंकर ट्रैफिक जाम की गाज वहां के पुलिस कमिश्नर नवदीप विर्क पर गिरी है. विर्क का ट्रांसफर कर उन्हें रोहतक भेज दिया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर भारी जलजमाव के कारण गुरुग्राम की सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया. इसके चलते हजारों यात्री सड़कों पर फंसे रहे और उन्हें 24 घंटे से ज्यादा वक्त वहां बिताना पड़ा. सड़कों पर 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबी कतार लग गई थी. शुक्रवार को भारी जलजमाव और भीषण ट्रैफिक जाम के कारण जिले में स्कूलों को भी दो दिन बंद रखने का आदेश दिया गया. भारी ट्रैफिक जाम के कारण हुई अस्त-व्यस्त स्थिति को संभालने के मकसद से हीरो होंडा चौक के पास निषेधाज्ञा लगाई गई. हीरो होंडा चौक सहित दिल्ली-जयपुर रोड के दोनों तरफ घुटने भर से ज्यादा पानी हो जाने के कारण कई लोगों को अपनी गाड़ियां सड़क पर ही छोड़कर वहां से पैदल निकलना पड़ा. करीब 15-20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं.

 
 
Don't Miss