3 साल बाद 'भदभदा' के गेट खुले, दर्शकों का मेला

PICS: तीन साल बाद

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के चलते राजधानी भोपाल का सुविख्यात बड़ा तालाब पानी से लबालब भर गया. वेग से आ रहे अतिरिक्त पानी को भदभदा के तीन गेट 12 फीट खोल कर छोड़ा जा रहा है. 1666.80 फीट पूर्ण भराव क्षमता का बड़ा तालाब मंगलवार दोपहर पूरा भर गया. इससे पहले तीन साल पहले भी यह तालाब भरा था और गेट खोलने पड़े थे. भोपाल में सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश बुधवार तक जारी रही. बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 3.4 मिमी वर्षा हुई. उसके बाद भी कम से पांच घंटे तक बादल जमकर बरसे और झीलों की नगरी के रूप में मशहूर भोपाल में चारों तरफ पानी ही पानी दिखता रहा. बड़े तालाब के विस्तारित क्षेत्र भदभदा के तीन गेट खुलने के बाद वहां से तेज गति से निकल रहे पानी का नजारा देखने दर्शकों का मेला लग गया.

 
 
Don't Miss