गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार विदेशी सैन्य दस्ता

PICS: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार विदेशी सैन्य दस्ता, फ्रांस की टुकड़ी ने लिया हिस्सा

राजपथ से ऐतिहासिक लालकिले तक हर साल होने वाली परंपरागत गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फ्रांस के सैनिकों के एक दस्ते को शामिल किया गया. यह पहला अवसर है, जब किसी विदेशी सैन्य टुकड़ी ने गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिस्सा लिया. परेड में फ्रांसिसी दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल बरी कर रहे थे. फ्रांस के 76 सैनिकों का यह दस्ता उस देश के सबसे पुराने रेजिमेंटों में से एक है. राजपथ पर फ्रांस का दस्ता जब मार्च पास्ट करता हुआ गुजर रहा था तब सलामी मंच पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मौजूद थे जो इस समारोह में मुख्य अतिथि थे. लियोन स्थित 48 सदस्यीय ‘द म्यूजिक ऑफ द इंफैंट्री’ ने दो सैन्य धुनें बजाईं और वहां उपस्थित लोगों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया.

 
 
Don't Miss