MP में बारिश और बाढ़ ने लील ली 22 जिंदगियां

PICS: मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने लील ली 22 जिंदगियां

मध्य प्रदेश में आसमान से बारिश आफत बन कर बरसी. प्रदेश में अब तक बारिश और बाढ़ जनित हादसों में कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लगभग पूरे प्रदेश में भारी वर्षा होने की आशंका जताई है. मुख्यमंत्री प्रेस प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ और वर्षा जनित हादसों की वजह से प्रदेश में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोग लापता हैं. इनमें भोपाल और जबलपुर जिलों में पांच-पांच, विदिशा में तीन और रायसेन, रीवा, सागर, मंडला, टीकमगढ, सिवनी, दमोह, सीहोर, और आगर मालवा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रदेश में सबसे अधिक 80,000 लोग भोपाल में प्रभावित हुए हैं. इसके बाद शाजापुर जिले में 50,000, जबलपुर जिले में 45,000, सतना जिले में 25,000, हरदा जिले में 25,000 और पन्ना जिले में 21,000 लोगों सहित पूरे प्रदेश में करीब 3,32,400 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

 
 
Don't Miss