राजस्थान: देशी पर्यटकों का जमावड़ा, विदेशी पर्यटक नदारद

PICS: राजस्थान में देशी पर्यटकों का जमावड़ा, विदेशी पर्यटक नदारद

नववर्ष के स्वागत और सर्दी की छुट्टियां मनाने के लिए देशी पर्यटकों का आगमन राजस्थान में शुरू हो गया है लेकिन विदेशी पर्यटकों की कम संख्या कारोबारियों के लिए निराशा का कारण बन रही है. गुलाबी नगरी जयपुर, स्वर्ण नगरी जैसलमेर, सूर्य नगरी जोधपुर, झीलों की नगरी उदयपुर समेत प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का आना क्रिसमस से पहले ही शुरू हो गया था और यह सिलसिला अब रफ्तार पकड़ रहा है. आमेर किले के क्यूरेटर नीरज त्रिपाटी के अनुसार आमेर में हर दिन दस से बारह हजार देशी पर्यटक आ रहे है और पर्यटन सत्र के आरंभ होने से अब तक करीब एक लाख नब्बे हजार देशी पर्यटक आमेर आ चुके हैं. लेकिन त्रिपाटी ने स्वीकारा कि इस साल विदेशी पर्यटकों की संख्या गत साल के मुकाबले कम है. हालांकि उन्होंने विदेशी पर्यटकों के कम आने के कारणों का खुलासा नहीं किया.

 
 
Don't Miss