हरिद्वार में अर्धकुंभ का पहला स्नान

PICS: हरिद्वार में अर्धकुंभ का पहला स्नान रहा फीका

हरिद्वार में आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच गुरुवार को यहां अर्धकुंभ मेले की शुरूआत मकर संक्रांति के साथ शुरू हो गयी. अर्धकुंभ के पहले स्नान मकर संक्रांति को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिर्विदों ने गुरुवार आधी रात से शुक्रवार यानि 15 जनवरी तक मकर सक्रांति का पर्व बताया हैं. भीड़ न होने के कारण गुरुवार को अर्धकुंभ का पहला स्नान फीका रहा. ‘हर की पौड़ी’ सहित विभिन्न घाटों पर देशभर से आये लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगयी. उज्जैन में महाकुंभ होने के कारण सभी साधु संत वहां गये हुए हैं जिसके कारण यहां अखाड़ों के संतों महंतों ने स्नान में भाग नहीं लिया. गुरुवार को सूर्य के उत्तरायण होने व मकर राशि में प्रवेश करने के बाद यहां अर्ध कुंभ मेले की शुरूआत हो गयी हैं.

 
 
Don't Miss