जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड, डल झील का पानी जमा

PICS: जम्मू-कश्मीर में शीत लहर का कहर, डल झील का पानी जमा

कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शुक्रवार रात इस सीजन का न्यूनतम तापमान होने के साथ ही शनिवार को पूरी घाटी शीत लहर की चपेट में है, जिसकी वजह से पहली बार इस सीजन में प्रसिद्ध डल झील का जल जम गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारा शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचने के साथ शुक्रवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी. उन्होंने कहा कि गिरते तापमान की वजह से यहां के डल झील और कई अन्य जलाशयों के साथ-साथ नलकूपों में पीने का पानी भी जम चुका है. लेह और लद्दाख क्षेत्र में तापमान शून्य से 11.9 डिग्री सेल्सियस नीचे के साथ शुक्रवार को यहां भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी. यह पूरे जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा. प्रवक्ता ने बताया कि नजदीकी कारगिल शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss