कश्मीर घाटी में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत

PICS: कश्मीर घाटी में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत

कश्मीर घाटी में ठंड से लोगों को कुछ राहत मिली है जबकि लद्दाख क्षेत्र में लोग कंपाने वाली ठंड का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क और सर्द बने रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को छिटपुट जगहों पर बारिश हो सकती है. जम्मू और लद्दाख की जगहों पर चार और पांच जनवरी को बारिश होने की संभावना है. कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किये जाने के बाद लोगों को धुंध भरी सुबह का सामना करना पड़ा और इस दौरान ठंडी हवाएं चलती रहीं. घाटी के विश्वप्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में सबसे अधिक ठंड रही. यहां पर न्यूनतम तापमान में सुधार रहा और न्यूनतम तामपान गुरुवार के शून्य से 7.6 डिग्री नीचे के मुकाबले शुक्रवार को शून्य से 5.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. यहां पर भारी संख्या में पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों और विदेशियों को नववर्ष मनाते देखा गया.

 
 
Don't Miss