जी करता है थोड़ी देर यहीं बैठे रहें: शिवराज

क्षिप्रा तट पर हो रही आनन्द की अनुभूति, जी करता है थोड़ी देर यहीं बैठे रहें: शिवराज

मां क्षिप्रा और नर्मदा के मिलन को देख अदभुत आनन्द की अनुभूति हो रही है, जी करता है थोड़ी देर यहीं बैठे रहें. क्षिप्रा के घाटों का दृश्य नयनाभिराम हो चला है. यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उस वक्त सहज ही बोल पड़े, जब मंगलवार को वे पवित्र क्षिप्रा नदी किनारे स्थित भूखीमाता घाट पर चार घाटों के लोकार्पण के लिये पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ के लिये तैयार किये गये 28 करोड़ 27 लाख रूपये लागत के चार घाटों का लोकार्पण किया. इनमें भुवनेश्वरी घाट, राजराजेश्वरी घाट, गऊघाट स्टापडेम से लालपुल बांया तट घाट और गुरूनानक घाट सम्मिलित हैं. उल्लेखनीय है कि क्षिप्रा में नर्मदा का पानी मंगलवार को छोड़े जाने से क्षिप्रा तट पर दृश्य अदभुत बन पड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दृश्य आंखों को सुकून दे रहा है. क्षिप्रा और नर्मदा मैया साथ-साथ बह रही हैं. आज क्षिप्रा में साफ-स्वच्छ पानी की छटा देखते ही बनती है.

 
 
Don't Miss