Aap पार्टी का महाभारत जारी

 Aap में किचकिच जारी, थम नहीं रही है आप पार्टी की महाभारत

केजरीवाल ने कहा कि अपनों ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. वह राजनीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे के लिए आए हैं न कि अपनों से लडऩे के लिए. केजरी ने कहा कि वह गडकरी, अंबानी और मोदी से तो लड़ सकते हैं लेकिन प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से नहीं लड़ सकते. इन दोनों ने जो किया इससे आप को नुकसान और भाजपा व कांग्रेस को फायदा हुआ है. आप संयोजक ने कहा कि इस पार्टी को उन्होंने अपने खून से सींचा है और इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. मधुमेह का मरीज होने के बावजूद 15 दिन तक अनशन करने के बाद आप का गठन हुआ था. अनशन के दौरान उनके शरीर में कीटोन का लेवल खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था और उनके बचने की उम्मीद खत्म हो गई थी. उनकी पत्नी और माता-पिता रो रहे थे लेकिन उन्होंने अनशन नहीं तोड़ा था.

 
 
Don't Miss