रविवार को खुले बैंक, रात से ही लाइन में लगे लोग

PICS: रविवार के बावजूद आज भी खुले बैंक, चौथे दिन भी लंबी कतारें

पुराने बड़े नोटों का चलन बंद करने के बाद उत्पन्न हालात के चलते चौथे दिन रविवार होने के बावजूद बैंकों का कामकाज चल रहा है. देशभर में बैंक के बाहर भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग रात से ही बैंकों के बाहर लाइन में लगना शुरू हो गए थे. छुट्टी होने के चलते रविवार को बैंकों में सुबह से ही भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग आज हरहाल में पैसे निकालने में कामयाब हो जाना चाहते हैं. बैंक शाखाओं के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि रोजाना का सामान खरीदने के लिए लाखों लोगों को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. एटीएम में पैसा डालने के शीघ्र बाद ही भारी भीड़ की वजह से पैसे खत्म हो जा रहे हैं.

 
 
Don't Miss