अयोध्या का राजमहल लेगा हेरिटेज होटल का रूप

PICS: पर्यटकों को लुभाने के लिए अयोध्या का राजमहल लेगा हेरिटेज होटल का रूप

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के राजा का राजमहल अब हेरिटेज होटल का रूप ले लेगा. राज्य सरकार ने इसकी अनुमति भी दे दी है. अयोध्या नगर के बीचोबीच स्थित राजसदन के विशाल प्रांगण में अयोध्या का राजपरिवार रहता है. सूत्रों ने बताया कि राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र के अनुरोध पर प्रदेश सरकार ने इस राजमहल को एक हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने का फैसला लिया. धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध अयोध्या को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की तर्ज पर अयोध्या के राजसदन को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने का प्रयास करने का फैसला लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि होटल का निर्माण सम्बन्धी खाका तैयार किया जा रहा है. राजमहल के विशाल परिसर में स्थित सुन्दर भवन और उसमें बने कमरों का रंग-रोगन कर उन्हें नयी शक्ल दिये जाने की योजना है. वहीं परिसर में मौजूद प्राचीन स्थापत्य कला के नमूनों को भी संरक्षित कर उन्हें पर्यटकों के सामने पेश किया जायेगा.

 
 
Don't Miss