आसाराम बापू पर Rape केस नहीं

 आसाराम बापू पर नहीं चलेगा Rape केस, समन जारी

आसाराम का दावा है कि शिकायतकर्ता लड़की को पीड़ित नहीं कहना चाहिए क्योंकि वो पवित्र है. आसाराम के मुताबिक उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करने वाली लड़की उनकी पोती और बेटी लगती है. आसाराम बापू ने कहा, कोई पीड़िता कहता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है. पीड़िता तो वो है जिसका शील, पवित्रता किसी ने छीन लिया हो. वो मेरी क्या-क्या लगती है वो कन्या मेरी पोती लगती है, उसकी मां मेरी शिष्या है, उसका बाप मेरा चेला है.वो कन्या आज की तारीख में भी शीलवान है, निर्दोष है. वो कोई पीड़िता नहीं, किसी की ऐसी ताकत नहीं कि मेरी शिष्या को पीड़िता बना दे.

 
 
Don't Miss