एक थीं अरुणा शानबाग....

एक थीं अरुणा शानबाग....अंतहीन पीड़ा से मुक्त होकर सबको रोता छोड़ गईं अरुणा

अरुणा का अंतिम संस्कार उनके परिजनों के बजाय परेल स्थित केईएम अस्पताल की नर्सें करना चाहती थीं जिन्होंने लंबे समय तक उनकी देखभाल की. हालांकि एक सहमति के तहत नर्सों अस्पताल के अन्य कर्मचारियों और अरुणा के परिजनों ने मिलकर अंतिम संस्कार की रस्म अदा की. केईएम अस्पताल के डीन और अरुणा के एक रिश्तेदार ने मिलकर अरणा की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी.

 
 
Don't Miss