जाने कब अपने घर लौट पाएंगे हम

PICS: सीमावर्ती गांव के लोगों के मन में बस एक सवाल, जाने कब अपने घर लौट पाएंगे हम

पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी के बाद अपने घर, खड़ी फसल और पशुओं को छोड़ने के लिए मजबूर होने वाले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों के निवासी अभी भी दोनों देशों के बीच शांति की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि वे एक दिन अपने घरों को लौट सकें. गांव में प्रवेश करने पर आपको बंद दरवाजे और खाली मकान देखने को मिलेंगे लेकिन यहां पर किसी भी क्षण एक बम विस्फोट से यह शांति भंग होने को लेकर डर व्याप्त है. हमीरपुर गांव छोड़ कर जाने वालों ने 42 वर्षीय तरसेम लाल को पशु चराने का काम दिया है. उन्होंने बताया, ‘‘बातचीत शुरू करने से पहले हमें इस दीवार की आड़ ले लेना चाहिए. हम नहीं जानते कि सीमा पार से कब एक बम का गोला यहां आकर फट जाए और हमें घायल कर दे या हमारी जान ले ले.’’ यह गांव नियंत्रण रेखा से बिल्कुल सटा हुआ है. गांव वालों के गांव छोड़ने के कारण यह वीरान हो गया है कुछ लोग जम्मू चले गये हैं हालांकि अधिकतर लोग प्रशासन द्वारा बनाए गये सुरक्षित घरों में रह रहे हैं.

 
 
Don't Miss