नारायण जमानत पर रिहा

दुष्कर्म का आरोपी नारायण सांई जमानत पर रिहा

सूरत की रहने वाली एक महिला ने नारायण के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाये हैं और इस सिलसिले में वह एक साल से अधिक समय से जेल में बंद था. न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने नारायण को इसलिए यह राहत दी है ताकि वह अपनी बीमार मां लक्ष्मीबेन हरपालिनी की देखभाल कर सके. नारायण दिसंबर 2013 में गिरफ्तारी के बाद से सूरत जेल में बंद है. न्यायाधीश ने कहा कि जमानत का आदेश चार मई से प्रभावी होगा. जमानत अवधि के दौरान नारायण पुलिस निगरानी में रहेगा तथा राज्य के पुलिस महानिरीक्षक इस मकसद से एक अधिकारी को तैनात करेंगे. नारायण ने अपनी याचिका में कहा था कि उसकी मां रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्या से पीड़ित है तथा अहमदाबाद स्टर्लिंग हास्पिटल के चिकित्सकों ने सर्जरी का परामर्श दिया है. नारायण के खिलाफ महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह सूरत स्थित आश्रम में रह रही थी तो वर्ष 2002 से 2005 तक नारायण ने उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद ही नारायण के खिलाफ बलात्कार सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss