'बेतरतीबी' ही थी उनकी असल ताकत

PICS:

वह इस बात का जिक्र अक्सर करते थे कि उनके अंदर किसी चीज को छिपाने की हिम्मत नहीं है: शराब पीता हूं तो खुल्लम- खुल्ला पीता हूं. कहता हूं ,मैं पीता हूं. मुलीद हूं, नास्तिक हूं. यह कभी छिपाया नहीं. मैं कहता हूं कि मेरा कोई दीन-ईमान धरम-वरम कुछ नहीं है. मुझे यकीन नहीं है इन चीजों में, तो लोग डिसमिस कर देते हैं कि ये क्या बकता है, मैंने कई दफा कहा है कि किसी मजहब में यकीन नहीं करता, फिर भी मुझे निशाने खालसा दे दिया. गुरु नानक यूनिर्वसटिी ने मुझे ऑनररी डॉक्टरेट दे दी जो मैंने कबूल कर ली. मैंने कोई समझौता नहीं किया. मैंने खुल्लम-खुल्ला कहा कि इसमें कोई यकीन नहीं है क्योंकि मैं नास्तिक हूं.

 
 
Don't Miss