- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 'वापस दो मेरी कार'

Aap पार्टी के एक समर्थक, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को ब्लू वैगन-आर कार दान में दी थी, अब उन्होंने अपना दान वापस मांग लिया है. लंदन में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने आप नेता केजरीवाल को यह कार दान में दी थी और अब उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपनी निराशा को व्यक्त करते हुए अपनी मांग सामने रखी है. उन्होंने बताया है कि वह इस कार का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. वह इस कार को 'आप' को देना चाहते थे, लेकिन कुछ घबरा रहे थे. जब उन्होंने निर्भया आंदोलन में पार्टी के बदलाव को देखा तो यह कार पार्टी को दान में दे दी. अब अरविंद केजरीवाल ने यह कार पार्टी के रोहतक के प्रत्याशी को दे दी है और खुद इनोवा गाड़ी में घूम रहे है. कुंदन शर्मा खुद को आम आदमी पार्टी के पुराने समर्थक बताते हैं और उन्होंने पार्टी के लिए काम भी किया है. लेकिन, अब वह पार्टी के भीतर चल रहे घमासान से आहत हैं. शर्मा ने अपनी बात को सही मंच तक पहुंचाने के लिए ही कार वापसी की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर वह कार वापस न मांगते तो उनकी बात कोई न सुनता.