ये हैं सबमरीन 'खंडेरी' की खास बातें, बढ़ेगी देश की ताकत

ये हैं सबमरीन

उत्कृष्ट क्षमताओं से लैस स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी खंडेरी को गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे की मौजूदगी में मुंबई के मझगान डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में एक समारोह में इस पनडुब्बी का जलावतरण किया गया. दिसंबर 2017 तक इस पनडुब्बी के अलग-अलग ट्रायल चलते रहेंगे, इसके बाद ये नौसेना में शामिल की जाएगी. 17वीं शताब्दी में मराठा राजाओं के समुद्र में टापू पर स्थित किले के नाम पर इसका नाम खंडेरी रखा गया है. पानी के अंदर या सतह पर तारपीडो के साथ-साथ पोत-रोधी मिसाइलों से वार करने और रडार से बच निकलने जैसी अत्याधुनिक फीचर से लैस ये पनडुब्बी देश की ताकत को कई गुना बढ़ाएगी. आगे जानिए, स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी खंडेरी की खास बातें....

 
 
Don't Miss