टैक्स कमिश्नर के घर मिला इन सुंदर साड़ियों का अंबार

टैक्स कमिश्नर के घर छापा, मिला 7000 सुंदर साड़ियों का अंबार

कर्नाटक के हुबली में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को कमर्शल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के घर में छापेमारी में करोड़ों रुपए की करीब 7000 हजार साड़ियां मिली हैं. कमर्शल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर करियप्पा करनेल के विशवेशनगर स्थित घर में छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम इतनी बड़ी संख्या में साड़ियां देखकर चौंक गई. घर की अलमारी खोलने पर उनके सामने साड़ियों का अंबार लग गया, जिनको गिनने में टीम के अधिकारियों को पूरे 6 घंटे का समय लग गया. बताया गया कि डिप्टी कमिश्नर के घर से करीब 7000 साड़ियां मिलीं हैं जो अलग-अलग डिजाइनों और हर तरह के कपड़ों की हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. एसीबी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कमिश्नर के घर इतनी बड़ी तादाद में साड़ियां क्यों रखी थीं.

 
 
Don't Miss