- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- देखें: राजपथ बना शक्तिपथ, दिखी देश की सैन्य शक्ति

इसके बाद आए भारतीय सेना की टुकड़ियों की एवं अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दस्ते के एक लय में चल रहे कदमताल देख सभी मंत्रमुग्ध हुए. इनमें गोरखा राइफल्स, गढ़वाल राइफल्स, सिख लाईट रेजीमेंट आदि प्रमुख थे. लड़ाई के मोर्चे पर महिलाओं की भूमिका पर चल रही बहस के बीच गणतंत्र दिवस परेड में महिला शक्ति की मजबूत मौजूदगी दिखी. सेना की तीनों टुकड़ियों और नेशनल कैटेड कोर (एनसीसी) के महिला दस्तों ने परेड में ओजपूर्ण सलामी देते हुए कंधे से से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता का प्रदर्शन किया.
Don't Miss