घाटी में 40 दिन का चिल्लई कलां शुरू

PICS: कश्मीर घाटी में 40 दिन का चिल्लई कलां शुरू

कश्मीर घाटी में कड़ाके की सर्दी के 40 दिनों यानी चिल्लई कलां की आज से शुरूआत हो गई. इस बीच, घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में चिल्लई कलां के शुरू होने के मौके पर गुलमर्ग और पहलगाम में रात में ताजा बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में कल रात 1.8 सेंटीमीटर तो पहलगाम में नौ सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. अधिकारी ने बताया कि घाटी के कई ऊपरी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि घाटी के श्रीनगर जैसे मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. वर्षा और बादलों के छाए रहने की वजह से लद्दाख समेत समूचे कश्मीर मंडल में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में कल रात न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो परसों रात 2.3 डिग्री सेल्सियस था.

 
 
Don't Miss