लोकसभा में अटेंडेंस के मामले में आगे रहे युवा सांसद

PICS: 15वीं लोकसभा में अटेंडेंस के मामले में आगे रहे युवा सांसद

90 फीसदी से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले सांसदों में माकपा के एम बी राजेश का भी नाम शामिल है जिन्होंने 93 फीसदी हाजिरी दर्ज करायी, 134 बहसों में हिस्सा लिया और 513 सवाल पूछे. पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी की हाजिरी का प्रतिशत 83 रहा.

 
 
Don't Miss