बाढ़ से बिगड़े हालात

Photos: उत्तर प्रदेश,बिहार और नार्थईस्ट में बाढ़ से बिगड़े हालात

बारिश का मौसम चल रहा है और इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इसमें यूपी, नार्थ ईस्ट और बिहार के कई इलाके शामिल हैं.असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि से यहां के 11 जिलों में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं.उत्तर प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, मुजफ्फरपुर, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, समेत कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं.बिहार के मुजफ्फरपुर के सैकड़ों गांव खतरे की जद में हैं और सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है.लखीमपुर खीरी में पलिया ब्रिज पर शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यहां 134 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से उत्तर प्रदेश में घाघरा, शारदा, क्वानो और राप्ती समेत अनेक नदियां एक बार फिर उफान पर हैं.

 
 
Don't Miss