- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- देखें तस्वीरें, सहारा न्यूज नेटवर्क का ‘थिंक विथ मी-समिट 2016’

थिंक विथ मी समिट में बोलते हुए अमिताभ बच्चन ने महिला सशक्तिकरण की बात की. उन्होंने कहा पहले भारत को सांप और सपेरों का देश माना जाता था. अब वो धारणा बदल रही है. अब हमारी विकसित देशों में बात होने लगी है. रूस में तक अब हमारी फिल्में बड़े पैमाने पर देखी जाने लगी है. वहीं भारत में पीकू और पिंक जैसी समान्य और संवेदनशील फिल्म को भी पंसद किया जाने लगा है. जिसने समाज की धारणा को बदलने में अहम भूमिका निभाई है.
Don't Miss