Photos:राजपथ पर दिखा पूरा देश

Photos:गणतंत्र दिवस: झाकियों में पूरा देश

गणतंत्र दिवस में समारोह में हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग झांकियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. इन झांकियों में कहीं लोगों को स्वामी विवेकानंद का दर्शन नजर आया तो कहीं विज्ञान के चमत्कार की कहानी बयां करती ‘नूरी’ का दीदार हुआ. देश के कई राज्यों की झांकी इस बार राजपथ पर दिखीं. इनमें पश्चिम बंगाल की झांकी खासी अहम थी क्योंकि यह भारतीय आध्यात्म का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद करने वाले स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित थी. देश भर में इस साल विवेकानंद की 150वीं जयन्ती मनायी जा रही है. शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन के माध्यम से भारतीयों में स्वाभिमान और आत्म गौरव का संचार करने वाले विवेकानंद को इस झांकी में अपने गुरू राम कृष्ण परमहंस के साथ दिखाया गया. जम्मू-कश्मीर की झांकी समृद्धि संस्कृति और विज्ञान दोनों पर केंद्रित थी. इसमें मशहूर पशमीना शाल को दिखाया गया तो दूसरी ओर राज्य के ‘शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ की ओर से पशमीना भेड़ के तैयार क्लोन ‘नूरी’ का भी चित्रणकथा.

 
 
Don't Miss