गोरखपुर में राहुल का रोड शो

तस्वीरों में देखिए- गोरखपुर में राहुल गांधी का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ‘किसान यात्रा’ के दौरान बुधवार को गोरखपुर में रोड शो किया. राहुल ने यहां लगभग दो घंटे तक रोड शो किया. करीब 15 किलोमीटर तक भ्रमण के दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और थोड़ी-थोड़ी देर तक रुककर लोगों को संबोधित भी किया. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देवरिया से दिल्ली तक की उनकी किसान यात्रा का लक्ष्य प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर दबाव डालना है. उन्होंने कहा कि चूंकि कांग्रेस केंद्र या राज्य में सत्ता में नहीं है इसलिए वह किसानों को सीधे मदद नहीं दे सकती है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पार्टी का आधार मजबूत करने के प्रयास के तौर पर राहुल गांधी ने राज्य की महीनेभर की 'महायात्रा' शुरू की है. इस यात्रा के दौरान वे राज्यभर में 2,500 किमी का भ्रमण करेंगे और किसानों की समस्याएं सुनेंगे साथ ही उनकी बदहाली को उजागर भी करेंगे. कांग्रेस बीते 27 साल से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है. राज्य में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

 
 
Don't Miss