सबसे बड़ा शाही स्नान

PHOTOS: मौनी अमावस्या पर तीन करोड़ ने किया संगम में पवित्र स्नान

बारह वर्ष के अंतराल पर होने वाले प्रयाग महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान को सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है.कुंभ में रविवार तड़के संगम पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा गया. कुंभ के दूसरे शाही स्नान के कारण आज 13 अखाड़ों ने अपने जुलूस निकाले.इस जुलूस को देखने के लिए विदेशियों सहित लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.जुलूस में पूरे शरीर पर भभूत मले और गले में गेंदे सहित विभिन्न फूलों एवं रूद्राक्ष की माला पहने नागा साधु झमूते और गाते हुए जा रहे थे. उन्हें देखकर श्रद्धालु बीच बीच में ‘‘हर हर गंगे ’’ का उद्घोष कर रहे थे.जुलूस में अखाड़ों के महंत, महामंडलेश्वर एवं अन्य वरिष्ठ संत रथों, घोड़ों एवं हाथियों पर सवार होकर चल रहे थे.महाकुंभ में दरअसल, शनिवार की दोपहर से ही पवित्र स्नान शुरू हो गया क्योंकि हिन्दू पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि उसी समय से शुरू हो गयी थी. लेकिन स्नान का दौर रविवार की सुबह से समय ही अपने चरम पर पहुंचा क्योंकि अधिकतर श्रद्धालु सूर्योदय के समय पवित्र स्नान करना पसंद करते हैं.

 
 
Don't Miss