- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- अद्भुत मन्दिर जहां दी जाती है रक्तहीन बलि

इसमें कोई सन्देह नहीं कि यह मंदिर भारत के सर्वाधिक प्राचीन और सुंदर मंदिरों में एक है. इस मंदिर में पूजा 1900 सालों से लगातार होती चली आ रही है. यह मंदिर पूरी तरह से जीवंत है. पौराणिक और धार्मिक प्रधानता वाले इस मंदिर के मूल देवता हजारों वर्ष पूर्व नारायण अथवा विष्णु थे. इतिहासकार प्रसून मिश्रा बताते हैं कि विदेशों से भी कई इतिहासकार और विद्वान यहां आ चुके है. सभी यहां रक्तहीन बलि प्रक्रिया को देखकर आश्चर्य चकित रह गए कि आखिर यह कैसे संभव है. (अशोक कुमार सिंह, समय न्यूज़ बिहार डेस्क)
Don't Miss