अद्भुत मन्दिर जहां दी जाती है रक्तहीन बलि

Photos: मां मुंडेश्वरी का अद्भुत मंदिर जहां दी जाती है रक्तहीन बलि

भारत के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है मां मुंडेश्वरी मंदिर. बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर में स्थित यह अष्टकोणीय मंदिर है. इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि यहां बकरे की रक्तहीन बलि दी जाती है. अर्थात यहां एक बूंद खून भी नहीं गिरता है. देवी मां से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर भक्त यहां बकरे को बलि के लिए लेकर आते हैं. मंदिर का पूजारी मां की प्रतिमा के सामने बकरे को ले जाता है और जैसे ही उसके ऊपर अक्षत और फूल फेंकता है बकरा मूर्छित हो जाता है. पुजारी द्वारा बकरे पर पुनः अक्षत और फूल फेंके जाने पर वह लड़खड़ाते हुए खड़ा हो जाता है. जब बकरा होश में आता है तो लोग उसे अपने साथ ले जाते हैं. यहां बलि देने की यह अनोखी परंपरा वर्षों से चली आ रही है. बलि की यह क्रिया माता के प्रति आस्था को बढ़ाती है.

 
 
Don't Miss