देखिए: सुरक्षित है केदारनाथ मंदिर का गर्भ गृह

देखिए: सुरक्षित है केदारनाथ मंदिर का गर्भ गृह और घंटा

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने कभी श्रद्धालुओं के आकषर्ण का केंद्र रहे केदारनाथ मंदिर के आस-पास भारी तबाही मचाई है और मंदिर तकरीबन 10 फुट मलबे में डूब गया है. कभी यहां चहल-पहल रहा करती थी लेकिन आज यह सुनसान पड़ा है. हालांकि, इस तबाही के बावजूद मंदिर का गर्भ गृह और घंटा सुरक्षित है. मंदिर के बाहर बड़े-बड़े चट्टान इधर-उधर पड़े हुए हैं. इसका ग्राउन्ड फ्लोर पूरी तरह कीचड़ में डूबा हुआ है. वहां कभी तीर्थयात्री बैठकर भजन गाते थे और भगवान शिव को समर्पित आठवीं सदी के इस मंदिर में ‘आरती’ किया करते थे. आज मंदिर के आस-पास जहां तहां शव पड़े हुए हैं.

 
 
Don't Miss