- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

इस रथयात्रा के लिये प्रसाद के भी खास इंतजाम किये गये हैं। करीब 30 हजार किलोग्राम मूंग, 500 किलोग्राम जामुन, 300 किलोग्राम आम, 400 किलोग्राम ककड़ी, अनार और खिचड़ी का प्रसाद रथयात्रा के दौरान बांटा जा रहा है। मंदिर की वेबसाइट पर भक्त ऑनलाइन रथयात्रा के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। रथयात्रा के जुलूस की लंबाई करीब एक किलोमीटर है। दोपहर को रथयात्रा भगवान के ननिहाल मौसा के घर सरसपुर पहुंच जायेगी और देर शाम तक वापस निज मंदिर लौटेगी। यात्रा मार्ग की आने जाने की कुल लंबाई करीब 18 किमी है। इसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े हैं।
Don't Miss