क्षतिग्रस्त सड़कें पुल होंगे ठीक

Photos:उत्तराखंड आपदा में क्षतिग्रस्त ज्यादातर सड़कें और पुल 30 सितंबर तक दुरूस्त होंगे:फर्नांडीस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ नयी दिल्ली से देहरादून पहुंचे फर्नांडीस ने आपदा राहत और सड़कों के मरम्मत कार्यों की समीक्षा करने के बाद बताया कि सड़कों को दुरूस्त करने और यातायात को बहाल करने के लिये तेजी से काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि विभागीय समीक्षा से पता चला है कि लोकनिर्माण विभाग की क्षतिग्रस्त 2138 सड़कों में से 1709 को यातायात के लिये खोल दिया गया है और बाकी बची सड़कों को खोलने के लिये भी 5775 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपदा से राज्य में कई पुल भी बह गये हैं और उन्हें दुरूस्त करना या उनका पुनर्निर्माण करना कोई बहुत आसान काम नहीं है.उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक सड़कों और पुलों का ज्यादातर काम कर दिया जायेगा, हालांकि कुछ काम अक्तूबर तक भी खिंच सकता है. इस संबंध में फर्नांडीस ने कहा कि लगातार हो रही बारिश मरम्मत कार्य में व्यवधान पैदा कर रही है. लेकिन फिर भी इसे तेजी से करने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. फर्नांडीस ने कहा कि राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और ज्यादा वाहनों की आवाजाही के मद्देनजर मार्गों को चौड़ा किया जायेगा.

 
 
Don't Miss