ठंड से जम गई 'जन्नत'

PICS: ठंड से जम गई

जम्मू और कश्मीर के अधिकतर इलाकों में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है. गुरुवार को भी भीषण शीतलहर जारी है. यहां रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "राज्य में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ भी राज्य की ओर बढ़ रहा है, जिसके 22 से 26 जनवरी के बीच सक्रिय होने की संभावना है." इस दौरान मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. श्रीनगर का रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि पहलगाम में शून्य से 12.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 12.0 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss