चेन्नई में जलस्तर घटा लेकिन खतरा बरकरार

PICS: चेन्नई में बारिश रूकने से हालात में सुधार लेकिन खतरा बरकरार

तमिलनाडु में बाढ़ से बेहाल चेन्नई के हालात में राहत के संकेत हैं क्योंकि वहां बारिश रूकी है और अडयार और कुंभ नदियों के जलस्तर में कमी आई है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. तमिलनाडु के तटीय और अंदरूनी स्थानों और पुडुचेरी में अगले 24 घंटे के भीतर और बारिश होने की आशंका है. हेलीकॉप्टरों की मदद से लोगों तक खाने पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं लगातार हुई बारिश के बाद चेन्नई में जरूरी चीजों की कमी हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां थोड़ा बहुत सामान मिल भी रहा है वहां उसकी कीमत कई गुना ज्यादा वसूली जा रही है. दूध, सब्जी और मिनिरल वाटर 8 से 10 गुना ज्यादा कीमत पर बेचे जा रहे हैं. वहीं बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन बिजली, परिवहन और टेलीफोन सेवाएं प्रभावित होने की खबर है. एरिया साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के निदेशक एस आर रमणन ने बताया कि चेन्नई में बादल घिरे रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होते रहने की संभावना है. तमिलनाडु के तटीय और अंदरूनी स्थानों और पुडुचेरी में अगले 24 घंटे के भीतर और बारिश होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और कुछ जगहों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.

 
 
Don't Miss