राजपथ पर सांस्कृतिक समृद्धि के रंग

PICS: राजपथ पर झाकियों में दिखे देश की सांस्कृतिक समृद्धि के रंग

देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया जिसमें प्राचीन काल से चली आ रही भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत का प्रदर्शन हुआ. गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान थे. सलामी मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में राजपथ पर सारी दुनिया में सबसे अधिक विभिन्नता वाले देश भारत को एक सिरे में पिरोने वाली उसकी हर कोने की सांस्कृतिक समृद्धि के रंगों का प्रदर्शन किया गया. वहीं गणतंत्र दिवस परेड में ही नहीं बल्कि उसे देखने आए देश के हर क्षेत्र, समुदाय, जाति और धर्म के उमड़े जन सैलाब ने अनेकता में एकता के जज्बे का अनूठा प्रदर्शन किया. राजपथ पर देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करती झांकियों में हरियाणा की झांकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को समर्पित रही.

 
 
Don't Miss