- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 15 अगस्त पर होगी कड़ी सुरक्षा
लालकिला तथा आसपास के क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर जहां अत्याधुनिक हथियारों के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही हैं, वहीं एनएसजी कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम, बम निरोधक दस्ते, पीसीआर, घुड़सवार दस्ते तथा अचूक निशानेबाजों की टी को भी हर पल तैयार रहने को कहा गया है. इस बार करीब 90 हजार से अधिक महिला व पुरुष सुरक्षाबलों को राजधानी में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए तैनात किया गया है. इनमें दस हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सिर्फ लालकिला तथा आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रमुख स्थल लालकिला तथा आसपास के क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इनमें दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के सैकड़ों कर्मी आदि शामिल हैं. लालकिले के मुख्य समारोह स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इनमें बाहरी घेरे में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती करने के अलावा मध्य घेरे में अर्धसैनिक बलों के सैकड़ों महिला तथा पुरुष कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि आंतरिक घेरे की जिम्मेदारी अत्याधुनिक हथियार व दूरबीन के साथ एनएसजी कमांडो को दी गई है.पुलिस का कहना है कि लालकिला के समीप ऊंची इमारतों तथा मचानों पर लगभग दो सौ से अधिक कमांडो को तैनात किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक आम तथा खास की खुफिया निगरानी के लिए 70 सबसे अधिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि करीब 52 से अधिक पीसीआर वैन समारोह के दौरान लालकिला तथा आसपास के इलाके में मौजूद रहेंगी, जबकि 50 से अधिक मोर्चा व बंकर आदि बनाए गए हैं, जिसमें समारोह के दौरान अत्याधुनिक हथियारों के साथ शार्पशूटर मौजूद होंगे.